अगर आपका मोबाइल बारिश में भीग जाए.. तो घबराए नहीं, तुरंत अपनाए ये तरिके

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके काम की बात करने वाले हैं, बारिश के मौसम में अगर आपका मोबाईल भीग जाए| तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं | ऐसे में आपको क्या करना पड़ेगा? इस बारे में हम जानने वाले हैं 

मोबाईल पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए तो घबराए नहीं | मोबाइल कों फिर से चलाने करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करना जरूरी हैं | पानी में भीगे मोबाइल कों स्विच ऑफ करना अच्छे से सुखना और पेशेंस रखना बहुत जरूरी हैं| चलिए जानें ऐसे टिप्स जो आपके मोबाईल कों ठीक कर सकते हैं | 

मोबाईल कब भीग सकता हैं?
1)जब आप खाना खाते वक्त मोबाइल देख रहें हैं, किसी के धक्का लगने से पीने के पानी, जुस, कोल्ड ड्रिंक्स में गिर जाए |

2)बारिश के मौसम में मोबाइल का भीगना आम बात हैं लेकिन मोबाइल के अंदर पानी चले जाना परेशानी की बात हैं |

3)नहाते वक्त गाने सुनते वक्त डांस के मूड के चक़्कर में या गाना बदलने के चक़्कर में मोबाइल पानी में गिर जाए |

4)बारिश में भीगने से बचने के लिए भागते वक़्त रस्ते के गड्डे में मोबाईल गिर जाए |

5)जब आप घूमने जाते हों उस वक्त तालाब में नहाते समय सेल्फी या फोटो के चक़्कर में पानी में गिर जाए | 

ऐसे कई सारे रीजन हों सकते हैं, जिसमें मोबाइल भीगकर खराब हों सकता हैं | ऐसे में इन 5 रीजन कों ध्यान में रखकर मोबाइल कों सही से यूज़ कीजिए | आज के वक्त में मोबाइल की क़ीमत ज्यादा होने की वजह से मोबाइल भीग गया तो लड़का या लड़की फूल टेंशन में आ जाते हैं | इसलिए सावधानी रखें, फिर भी गलती से मोबाइल भीग गया तो डरना नहीं हैं कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं | चलिए वह स्टेप्स जानते है 

भीगा हुआ मोबाइल कों कैसे ठीक करें?

1)मोबाइल कों स्विच ऑफ करें, ये कोशिश ना करें की मोबाइल चल रहा है की नहीं क्यों की उससे शॉर्ट सर्किट हों सकता है| इसलिए अगर मोबाइल ऑन है तो तुरंत उसे स्विच ऑफ कीजिये|

2)मोबाइल के हटाने वाले पार्ट्स निकाले जैसे मोबाईल का कवर, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड अगर बैटरी हटा सकते है| तो उसे भी हटा दीजिए| इससे मोबाईल के अंदर हवा जानें के लिए जगह मिलती है और शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हों जाता है| 

3)मोबाईल कों सुखाए ड्राई कपडा या कॉटन से मोबाइल कों ड्राई कीजिए| मोबाईल हिला हिलाकर पानी निकालने की कोशिश ना करें| इससे अंदर पानी फ़ैल सकता है| सुके कपड़े साफ कीजिए|

4)सिलीका जेल पैकेट्स ये पैकेट्स जो अक्सर नए शूज और इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल के साथ आते है, नमी कों खींचने के लिए रखा जाता है| मोबाईल किसी बैग में सिलीका पैकेट्स के साथ रखिए, जिससे वह आपके मोबाइल की नमी कों खींच सकें|

5)मोबाईल कों साफ करने के बाद फैन के नीचे रखकर ड्राई कीजिए| हीट से ड्राई मत कीजिए, नहीं तो मोबाइल फट भी सकता है| इसलिए मोबाइल कों फैन के नीचे ड्राई कीजिए 

मोबाईल कों अच्छे से ड्राई करने के बाद 24 - 40 घंटों के बाद मोबाइल कों ऑन कीजिये|अगर ऑन नहीं हुआ था, थोड़ी देर चार्ज कर ऑन होता है| तो अच्छी बात है, नहीं तो अच्छे मोबाइल रेपियर शॉप पर जाकर असल प्रॉब्लम समझ कर उसे ठीक करवा लीजिए| क्यों की मोबाइल शॉपी वाला इंसान हीं आपको बता सकता है की पानी अंदर जानें की वजह से मोबाइल का कौनसा पार्ट खराब हों चूका है| जिससे मोबाइल ऑन नहीं हों रहा| 

#mobile #technology #tech #techhindi 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ