इंटरनेशनल कंपनीयों की नई स्टडी में बताया गया हैं की AI कीन नौकरियों कों सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा हैं| इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा प्रभावित जॉब्स की लिस्ट दी गईं हैं| तो चलिए जानें पूरी लिस्ट|
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इंसान की जिंदगी के लगभग हर हिस्से कों बदल रहा हैं, फिर चाहें वो ऑनलाइन इनफार्मेशन सर्च करने का तरीका हों या ऑनलाइन माध्यम से क़ोई काम करना हों | AI ने सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कों बदल दिया हैं| जब से AI के बारे में बातें शुरू हुई तब से कुछ एक्सपर्ट ने कहाँ हैं की AI जल्द हीं नौकरियों कों रिप्लेस करेगा| लेकिन अबतक यह पूरी तरह पता नहीं था की कौन-कौन सी नौकरियां इससे सच में प्रभावित हों रही हैं|
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनीयों की रिसर्च कों माने तो AI चैट बॉट्स कौन कौन सी चीजें कर सकती हैं, उसपर अध्ययन किया गया| उससे यह पता चला की AI सीधे तरिकेसे नौकरियों कों रिप्लेस नहीं करेगा| इस रिसर्च के अनुसार AI कई टास्क, ख़ासकर रिसर्च, राइटिंग और कम्युनिकेशन के कामों कों सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा हैं|
दुनिया में कौन - कौन सी नौकरियां खतरे में हों सकती हैं? चलिए जानते हैं
1)इतिहासकार और लेखक इनकी नौकरियां खतरे में आ सकती हैं|
2)इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर मतलब ऐसा इंसान जिसको कई भाषाएँ आती हैं| जिसकी मदत से वह लोगों की सहायता कर पैसे कमाता हैं| अब AI किसी भी भाषा का अनुवाद उस भाषा में कर दे सकता हैं|
3)पैसेंजर अटेंडेंस मतलब यात्रियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी रखना|
4)सर्विस सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मतलब सेवा बिक्री प्रतिनिधि जो चीजों कों बेचने का काम करता हैं|
5) ग्राहक सेवा प्रतिनिधि का काम AI कर सकता हैं|
6)टेलीफोन संचालक
7)टिकिट एजेंट
8)ब्रॉडकास्ट अनाउंसर और रेडियो जॉकी
9)टेलीमारकेट
10)फार्म और होम मैनेजमेंट एजुकेटर
11)ब्रोकरेज क्लर्क
12)व्यवसाय अध्यापक
14) न्यूज़ एंकर और एनालिस्ट, जर्नीलिस्ट
15)फोटो और वीडियो एडिटर
16)कॉपी राइटर
17)पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट
18)प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोटर
18)एडवरटाइजिंग सेल्स एजेंट
19)डाटा साइंटिस्ट
20)पर्सनल फाइनेंशल एडवाइजर
21)काउंटर और रेंटल क्लर्क
22)स्टास्टिकल असिस्टेंट
23)वेब डेवलपर्स
24)मैनेजमेंट एनालिस्ट
25)मॉडलिंग
इन कामों से जुड़े भी कई सारे काम हैं, जो AI कर सकता हैं| इसलिए इस फिल्ड के लोगों की नौकरी जानें का सबसे बड़ा धोका हैं|
0 टिप्पणियाँ