कैसे पता करें की आपका मोबाइल खराब हैं? | How to know if your mobile is malfunctioning?

 नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में मोबाइल खराब हो गया हैं? यह कैसे पता करें| इस बारे में इस पोस्ट में जानने वाले हैं |

 दोस्तों आज के वक्त में लोग सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं | लेकिन क्या आपको पता हैं? स्मार्टफोन खराब होने से पहले कुछ संकेत आपको मिलने शुरू होते हैं | जैसे की मोबाईल का बार बार हैंग होना, मोबाइल बैटरी का जल्दी खत्म होना ऐसे कई सारे संकेत आपको मिलने शुरू होते हैं | अगर आपको ऐसे संकेत आपके मोबाइल में दिखाई दे तो उसे नजरअंदाज ना करें | ऐसे संकेत मिलने के बाद मोबाइल पूरी तरह खराब होने से पहले आप अपना डाटा बैकअप करें | तो चलिए जानें डिटेल्स में की क्या हैं असल प्रॉब्लम 

 मोबाइल अच्छे से काम नहीं कर रहा, ऐसे वक्त में मोबाइल पूरी तरह खराब होने से पहले आप अपना डाटा बैकअप लें सकते हैं | इसलिए आपको नया मोबाइल खरीदना पड़ेगा, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर फेस्टिवल के दौरान सेल चल रहें होते हैं | ऐसे वक्त में आपको एक अच्छा मोबाइल कम क़ीमत में मिल जाएगा | इससे आप अपने मोबाइल को अपग्रेड कर सकते हैं | चलिए जानें मोबाइल खराब होने से पहले कौन से संकेत देता हैं | 

1)मोबाइल की बैटरी कम चलना 
 जब आप नया मोबाइल खरीदते हैं, ऐसे वक्त में मोबाइल की बैटरी पूरा दिन मोबाइल चलाने के बाद भी खत्म नहीं होती | लेकिन कुछ समय बाद मोबाइल की बैटरी कुछ घंटों में खत्म हो जाती हैं | इसके पीछे की बैटरी की सेल कमजोर होना हैं, आपकी मोबाइल की बैटरी खराब हो चुकी हैं | किसी दिन पूरी तरह खराब होकर मोबाइल बंद हो जाएगा |

2)चार्जिंग और नेटवर्क में दिक्क़त 
मोबाइल कुछ समय बाद चार्जिंग ठीक से होता नहीं हैं, किसी भी समय नेटवर्क गायब हो जाता हैं | इसका मतलब यह मदरबोर्ड से जुड़ी समस्या हैं | तो ऐसे समय में मोबाइल शॉपी में जाकर मोबाइल ठीक कीजिये नहीं तो आपका डाटा सेव कीजिये |

3)मोबाइल का बार बार हैंग होना 
 जब आप मोबाइल का यूज़ कर रहें हैं, ऐसे वक्त में मोबाइल का हैंग होना | अच्छे से मोबाइल का ना चलना, यह मोबाइल के प्रोसेसर या स्टोरेज से जुडा प्रॉब्लम हो सकता हैं | ऐसे में मोबाइल को अपग्रेड करना मतलब नया मोबाइल खरीदकर यूज़ करना |

4)मोबाइल के स्क्रीन पर लाइन और दाग आना 
जब मोबाइल खराब होने लगता हैं, ऐसे समय में मोबाइल के स्क्रीन पर साइड में या मिडल में लाइन दिखना शुरू हो जाता हैं| मोबाइल के स्क्रीन पर दाग दिखने लगता हैं, इसका मतलब स्क्रीन या ग्राफ़िक्स प्रोसेसर की खराबी का संकेत हो सकता हैं | इस संकेत को नजरअंदाज ना करें सही से ठीक होता है तो ठीक नहीं तो नया मोबाइल को खरीदे | 

5)मोबाइल गर्म ज्यादा होना 
मोबाइल कुछ समय बाद थोड़ा यूज़ करने के बाद ओवरहीट होने लगता हैं | इसका मतलब मोबाइल की इंटरनल हार्डवेयर खराब होने लगा हैं | इसलिए उस मोबाइल का यूज़ ना करें | उससे खतरनाक हादसा हो सकता है | 

#mobileproblem #tech #technology 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ