iPhone मोबाइल की पेरेंट कंपनी ऍपल ने हाल हीं मे iPhone17 मोबाइल सीरीज को लॉन्च किया था | इस मोबाइल को लेकर लोगों मे काफ़ी क्रेज़ देखने को मिल रहा हैं | लोग इसे खरीदने के लिए पागल हो रहें हैं | महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर मे लोग नींद को त्यागकर iPhone लेने के लिए लाइन मे खडे हो गये थे | इस दौरान लोगों के बीच मे झगड़े भी हो गये | iPhone17 मिलने के बाद उसके साथ सेल्फी डालकर अपना स्टैण्डर्ड बड़ा बताने के लिए भारत का युवा तैयार हैं |
iPhone 17 मोबाइल की डिमांड पूरी दुनिया मे इतनी ज्यादा हो गईं हैं की कंपनी को प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाना पड़ा हैं | एप्पल कंपनी को उम्मीद नहीं थी की इतनी डिमांड होगी, एप्पल कंपनी ने चाइना की iPhone असेंबली की दो कंपनी को 40% बढ़ाने को कहाँ गया हैं | नॉन इलेक्ट्रिकल पार्ट्स बनाने वाले सप्लायर को प्रोडक्शन बढ़ाने को कहाँ गया हैं |
iPhone17 में क्या खास बात हैं?
iPhone की हर एक सीरीज कुछ ना कुछ खास अपडेट लेकर आती हैं | iPhone 17 में भी सबसे खास बात यह हैं की इसमें पहली बार ProMotion टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया हैं | इस मोबाइल की डिस्प्ले साइज 6.1 से बढ़ाकर 6.3 किया गया हैं |
परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए iPhone17 मोबाइल में A19 चिप और 6 कोर CPU दिया गया हैं | जो iPhone 13 के तुलना में डबल और iPhone 14 के तुलना 40 प्रतिशत अधिक तेजी से काम करता हैं | सेल्फी कैमरा के iPhone में पहली बार स्क्वायर सेंसर दिया गया हैं | जो मोबाइल को रोटेट किए लिए भी यूजर को हर ओरिएण्टशन से सेल्फी लेने की सहूलियत देता हैं |
iPhone17 मोबाइल में आपको 256GB का स्टोरेज मिलता हैं| जिससे आपको फ़ोन स्टोरेज की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
iPhone 17 की कीमत क्या हैं?
iPhone17 की नई और बेहतर अपडेटस के बावजूद क़ीमत ज्यादा बढ़ाई गईं नहीं हैं | iPhone17 का बेस वेरिएंट को 82,900 रूपये में खरीदा जा सकता हैं |
#iPhone17 #iphone17mobilefeature #newiphone
0 टिप्पणियाँ