रिलायंस जियो शुरू करेगी VoNR सर्विस, यूजर्स कों मिलेगा ये फायदा | Jio VoNR Service Benefits

नमस्ते दोस्तों आज हम इस पोस्ट में रिलायंस जियो कंपनी की VoNR सर्विस के बारे में जानने वालें है| यह सर्विस असल में क्या है और इसका यूज़र्स कों क्या फायदा होगा? इस बारे में हम जानेंगे| 

 रिलायंस जियो कंपनी एक टेलीकॉम कंपनी है | यह आप सबको पता होगा, जियो कंपनी ने कॉलिंग सिस्टम कों बेहतर बनाने के लिए VoNR ( Voice over New Radio ) कों लाइव कर दिया है | जियो की VoNR सर्विस अपने होमग्रोन 5G स्टैण्डलोन कोर पर चल रहा है | रिलायंस जियो का दावा है की यह सर्विस जियो 5G मोबाइल कों स्मॉल स्टूडियो में बदल देगा| इसका फायदा यूज़र्स कॉलिंग के दौरान अल्ट्रा क्लियर वॉइस कॉल का एक्सपीरियंस होगा | इससे यूज़र्स कों कॉलिंग में वॉइस की समस्या नहीं होगी |

VoNR सर्विस असल में क्या है?
 VoNR सर्विस फॉलोबैक सिस्टम VoLTE की जगह लेता है| यह सर्विस पूरी तरह 5G वॉइस कॉल ऑफर करेगा | इससे फायदा यह होगा की कॉल सेटअप का समय कम होगा | इसके आने के बाद कॉल ड्रॉप्स कम हों जाएगा | इसके साथ मोबाइल की बैटरी की बचत होगी और नेटवर्क एफ़्फ़िइंसी बेहतर होगी |

जियो  VoNR सर्विस रिलायंस कंपनी का अहम बात है | इस बात कों कंपनी इन हाउस 5G SA कोर और IMS इंसाइड VoNR इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज़ करके टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंस की तरफ बढ़ रही है | यह सिस्टम जियो की कॉलिंग कों बेहतर करेगा और इससे ग्लोबल मार्केट में जियो की पकड़ देखने मिलेंगी |

जियो VoNR से यूज़र्स कों क्या फायदा होगा?
जियो VoNR से कॉलिंग सिस्टम में सुधार आएगा | इससे कॉलिंग के दौरान वॉइस अच्छे से आएगी | कभी कभी वॉइस अटक अटक के आती है | उसकी समस्या नहीं होगी | कॉलिंग के समय नेटवर्क कनेक्शन अच्छा होगा | 

इस सर्विस से कॉल ड्रॉप्स में कमी आएगी और कॉलिंग के दौरान कॉल जल्द कनेक्ट होगी| VoNR कों लो लेटेंसी पर काम करने के लिए बनाया गया है| 

#jio #jiovonr #reliance #tech


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ